साहिबगंज : डॉ भीमराव अांबेडकर कल्याण छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक डॉ अरूण कुमार कांत की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई. बैठक में छात्र नायक का चुनाव किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अरविंद रजक को छात्र नायक चुना गया. इससे पूर्व छात्र नायक रहे अवधेश कुमार ने कहा कि कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी छात्रों की समस्या के लिए खड़ा रहेंगे.
मौके पर बीसीए प्रो प्रकाश रंजन, आशीष सरकार, चितरंजन रविदास, विपिन रजक, संतोष कुमार, रिंकू रजक, सकलदीप रविदास, गौतम कुमार, पारस रविदास, दिलीप दास सहित कई छात्र उपस्थित थे. नवनियुक्त छात्र नायक अरविंद रजक ने कहा कि छात्रावास, लाइब्रेरी, पानी, बिजली, नामांकन, शौचालय, पठन-पाठन का समस्या को निबटाउंगा.