21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों का नुकसान, उधवा के बेगमगंज में भी 25 घर जले, कई लोग बेघर, प्रशासनिक अमला राहत-बचाव कार्य में जुटा

शांतिनगर अग्निकांड में 12 घर जलकर राख साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के शांतिनगर घोघी में हुए अग्निकांड में 12 घर जलकर राख हो गये. इस घटना में रीना मोसोमात, शंकर मंडल, मोतीलाल सरकार, विनोद मंडल, रूदल मंडल, राखी पासवान, दीनदयाल मंडल व पुतुल मंडल, संगीता देवी, लखी पासवान, प्रह्लाद सिंह, शिव कुमार दास, तेतरी […]

शांतिनगर अग्निकांड में 12 घर जलकर राख

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के शांतिनगर घोघी में हुए अग्निकांड में 12 घर जलकर राख हो गये. इस घटना में रीना मोसोमात, शंकर मंडल, मोतीलाल सरकार, विनोद मंडल, रूदल मंडल, राखी पासवान, दीनदयाल मंडल व पुतुल मंडल, संगीता देवी, लखी पासवान, प्रह्लाद सिंह, शिव कुमार दास, तेतरी देवी, सीजोनी सिंह, सागर कुमार का घर जलकर राख हो गया. वही मोसोमात रीना की 15 वर्षीय पुत्री रूबी आग के चपेट में आने से बुरी तरह से जल गयी.
जिसे इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. एक सिलेंडर भी फटा जिसमें किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. जबकि विनोद मंडल का एक बकरी भी जल कर मर गया. गंगा बिहार पार्क के पूर्व क्षेत्रों में जहां नर्सरी लगी है. बड़ी झरना के पहाड़ पर भी आग लग गयी. उक्त आग को बुझाने का प्रयास चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक धुआं उठ रहा था.
दमकल कर्मी व जैप जवानों ने दिखाया दम
साहिबगंज. दोनों स्थानों पर एक साथ आग लगने के बाद दो-दो दमकल एक दूसरे स्थान पर गये. जैप के जवान व दमकल कर्मी ने भीषण गर्मी के बावजूद आग पर काबू पाया. डीसी व एसपी के आवास पर रहने वाले कर्मी ने भी आग बुझाने में मदद की. दो-दो बार दमकल में पानी भर कर लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें