– उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का एलडीएम ने किया उदघाटन, कहा
– साहिबगंज में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के हैं अपार संभावनाएं
साहिबगंज : उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से साहिबगंज में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये गुरुवार को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
इसमें जिले के 30 प्रशिक्षणार्थियों को छह फरवरी तक प्रशिक्षित किया जायेगा. मौके पर एलडीएम सुधांशु शेखर वर्मा ने कहा कि साहिबगंज में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों को चिह्न्ति कर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाये जा सकते हैं.
वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बी दास ने इस क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिये विभाग सहयोग के लिए हर संभव मदद करने के लिये तैयार है. इडीआइ के समन्वयक अमितेश ने प्रशिक्षणार्थियों को 36 दिनों तक ईमानदारी व लगन से प्रशिक्षण लेने के लिये प्रेरित किया. प्रवीण कुमार राय ने मंच संचालन किया.