साहिबगंज : झारखंड राज्य पशुपालन विभाग चतुर्थवर्गीय कर्मचारी समन्वय समिति जिला शाखा साहिबगंज द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर जिला पशुपालन पदाधिकारी साहिबगंज के समक्ष गुरुवार को अनिश्चितकालीन धरना सह सत्याग्रह आंदोलन दूसरे दिन जारी रहा.
धरना को संबोधित करते हुए सचिव मनोहर दास ने कहा कि हमारी मांगें कर्मचारियों को प्रथम एवं द्वितीय प्रोन्नति का लाभ देते हुए एमएसीपी का लाभ दिया जाय. कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान किया जाय.
कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय. कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका जिला लेखा का लाभ दिया जाय. कार्यचारियों की सेवा पुस्तिका जिला लेखा पदाधिकारी एवं आयुक्त संप्र प्रमंडल दुमका से अध्ययतन कराया जाय.
धरना में मनोहर दास, कमलकिशोर प्रसाद, विजय कुमार, अमित सिंह, हीरामन यादव, लेमनचूस प्रसाद राम, शैलेंद्र कुमार, राधेश्याम प्रसाद, शिवनाथ प्रसाद गुप्ता, व्यास शर्मा, ओमप्रकाश मंडल, मो मुमताज अंसारी, हिरामन यादव, सुरेंद्र हांसदा, सोरोनलता मरांडी, सुरेंद्र झा, रामाशीष महतो, शामिल थे.