23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदावसूली से रोका तो एसडीओ-डीएसपी को घेरा, धक्का-मुक्की

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना नया टोला गांव में जलसा को लेकर चंदावसूली से मना करने पर बवाल हो गया. हालांकि बवाल का मूल कारण एक वृद्ध महिला को प्रशासन की गाड़ी से चोट लगने से बेहाेश होना बताया जाता है. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीओ-डीएसपी को बंधक बना लिया तथा सड़क […]

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटी कोदरजन्ना नया टोला गांव में जलसा को लेकर चंदावसूली से मना करने पर बवाल हो गया. हालांकि बवाल का मूल कारण एक वृद्ध महिला को प्रशासन की गाड़ी से चोट लगने से बेहाेश होना बताया जाता है. इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीओ-डीएसपी को बंधक बना लिया तथा सड़क जाम कर दिया.

बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे 6 अप्रैल को होनेवाले जलसा को लेकर शेख हजारूल व मगलु द्वारा एनएच 80 पर चल रहे वाहन मालिकों से चंदा काटा जा रहा था. इसी बीच मिर्जाचौकी की ओर जा रहे सदर एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल व सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने वाहन रोक कर चंदा काट रहे दोनों युवक को बुलाकर पूछताछ की. युवकों ने कहा कि जलसा के सहयोग के लिये चंदा काट रहे है. इस पर एसडीओ ने चंदा नहीं काटने की बात कही.

मना करने पर बक-झक : इसी बीच उक्त युवक व कुछ स्थानीय लोगों ने पदाधिकारी के साथ बक-झक करना शुरू कर दिया. हो रहे बहस को देखते हुए दोनों युवकों को एसडीओ के बॉडीगार्ड व डीएसपी के सुरक्षा बलों ने पकड़ कर गाड़ी में बैठा दिया.
चंदावसूली से रोका तो…
इसी बीच गांव की एक वृद्ध महिला जबरन दोनों युवक को छुड़ाने के लिये गाड़ी के पास आ गयी. गाड़ी के चलने से वह वृद्ध महिला सड़क पर गिर कर बेहोश हो गयी. बेहोशी की खबर मिलते ही सैंकड़ाें महिला, बच्चे व पुरूष ने मिलकर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीण महिलाएं व बच्चे सड़क पर नारेबाजी करने लगे.
एसडीओ व डीएसपी को सभी लोगों ने घेर लिया. समझाने बुझाने के बावजूद लोग दोनों पदाधिकारी के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल व नेतागण घटना स्थल पर पहुंचे. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया.
ग्रामीणों ने एनएच 80 को िकया जाम
जलसा को लेकर वाहन चालकों से वसूला जा रहा था चंदा
एसडीओ व एसडीपी ने दोनों युवकों को पकड़ा
दोनों युवकों को छुड़ाने गयी वृद्धा को गाड़ी से लगी चोट
समाचार संकलन करने गये पत्रकार पर जानलेवा हमला
दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
पत्रकार पर लाठी-डंडे से हमला
जाम की सूचना मिलने पर पत्रकार राजेश यादव समाचार संकलन के लिये कोदरजन्ना गांव पहुंचे तो जाम कर रहे ग्रामीणों ने उक्त पत्रकार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिनके चेहरे, कान व पीठ पर गंभीर चोट लगी. घायल अवस्था में मिर्जाचौकी सीएचसी में भरती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें