उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पियारपुर से तथाकथित बांग्लादेशी होने की आशंका पर युवक मो अफजल शेख (29) को राधानगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
उसकी निशानदेही पर बीएलओ सैफुद्दीन शेख व उसी गांव के सौकत अली को भी पूछताछ के लिये राधानगर थाना लाया गया. मो अफजल के पास से पुलिस को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज मिले हैं. बताया जा रहा है कि अफजल ने आधार व वोटर कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने में सौकत अली के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है.
हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी तक नहीं की है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अफजल के माता-पिता आज भी बांग्लादेश में रहते हैं. बीते कई वर्षों से अफजल पियारपुर में रहता है और दिखाने के लिये बढ़ई का काम करता है. लेकिन असली व्यापार जाली नोट का है.
कई बार पियारपुर बाजार में भी जाली नोट के साथ लोगों ने देखा था. राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह ने तीनों से पूछताछ कर राधानगर थाना प्रभारी को कई महत्वपूर्ण बिंदु पर जांच के आदेश भी दिये हैं. राधानगर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार दास ने बताया कि पूछताछ जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.