28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया स्तर के पोशाक वितरण का ग्रामीणों ने जताया विरोध

उधवा : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के यारमोहम्मद टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच पोशाक वितरण में गड़बड़ी किये जाने के कारण अभिभावक व प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जमकर विरोध जताया. प्रबंध समिति व स्थानीय वार्ड सदस्य अख्तर आलम ने बताया कि विद्यालय के सचिव […]

उधवा : प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत के यारमोहम्मद टोला स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में गुरुवार को छात्रों के बीच पोशाक वितरण में गड़बड़ी किये जाने के कारण अभिभावक व प्रबंधन समिति के सदस्यों ने जमकर विरोध जताया. प्रबंध समिति व स्थानीय वार्ड सदस्य अख्तर आलम ने बताया कि विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष मनमानी ढंग से पोशाक खरीदारी कर रहे हैं, जो कि पूर्णत: घटिया गुणवत्ता वाला है. इससे पूर्व भी छात्रों का पोशाक घटिया गुणवत्ता वाला वितरण किया गया था. उन्होंने बताया कि गुरुवार को चुपचाप अचानक पोशाक वितरण किया जा रहा था.

इसी दौरान कुछ स्थानीय अभिभावक विद्यालय पहुंचे और पोशाक को देखकर भड़क उठे. स्थानीय ग्रामीण व विद्यालय प्रबंध समिति सदस्यों ने मिलकर घटिया गुणवत्ता पर विरोध जताया तो विद्यालय के सचिव व अध्यक्ष उल्टा-सीधा कहकर विद्यालय बंद कर फरार हो गये.

इस संबंध में ग्रामीणों, स्थानीय अभिभावकों व प्रबंध समिति सदस्यों ने बीडीओ व बीईईओ को शिकायती पत्र भी सौंपा है. मौके पर वार्ड सदस्य निकाइल हुसैन,अब्दुस सलाम, हुसैन अली, रफीक आलम, बरकत अली, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष नसीमा बीवी, मुकलेश्वर रहमान, बबलू शेख, मुजामिल शेख, गुलशन सहित अन्य थे. इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव इस्लाम अली ने बताया कि पोशाक की गुणवत्ता सही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें