477 मामलों में 1,49,63,315 रुपया की उगाही
Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत में 477 मामले निबटे
477 मामलों में 1,49,63,315 रुपया की उगाही साहिबगंज : साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उदघाटन जिला जज ओम प्रकाश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं व लोगों को […]
साहिबगंज : साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार सुबह 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उदघाटन जिला जज ओम प्रकाश पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुये जिला जज श्री पांडेय ने कहा कि किसी भी मामले के समाधान के लिये एक अच्छा मंच है.
जिले के हजारों मामलों को लोक अदालत में आपसी समझौता के बीच निबटाया जाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुये सीजेएम सुभाष ने बताया कि सिविल के एक व राजस्व के 476 मामलों को सुलझाया गया है. जिससे कुल 1,49,63,315 रुपया की वसूली की गयी है. इस अवसर पर जिला जज ओम प्रकाश पांडेय,
मौमली जिला जज ललित प्रकाश चौबे, डीजे वन रामबचन सिह, पीएलए अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, सीजेएम सुभाष, एसडीजेएम एके श्रीवास्तव, अरविंद गोयल, बाल मुकुंद पंडित, रंजन कुमार सिंह, संजय सिन्हा, सहबाज, रवि रंजन सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement