22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. कृषक गोष्ठी सह किसान मेला में बोले डीसी

कृषि बजट का लाभ उठाएं किसान भारत कृषि प्रधान देश है और यहां की एक बड़ी आबादी इस पर निर्भर है. अत: परंपरागत कृषि से देश का पेट नहीं भरा जा सकता. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके तथा उन्नत बीज के उपयोग को लेकर कृषकों को जागरूक करना होगा. तभी देश के हालात के साथ ही […]

कृषि बजट का लाभ उठाएं किसान

भारत कृषि प्रधान देश है और यहां की एक बड़ी आबादी इस पर निर्भर है. अत: परंपरागत कृषि से देश का पेट नहीं भरा जा सकता. इसके लिए वैज्ञानिक तरीके तथा उन्नत बीज के उपयोग को लेकर कृषकों को जागरूक करना होगा. तभी देश के हालात के साथ ही साथ किसानों की भी तसवीर बदलेगी.
साहिबगंज : झारखंड सरकार ने कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही अगामी बजट में कृषि का अलग से बजट तैयार किया है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में आयोजित जिलास्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि कृषक कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर उनसे खेती के स्पेशल टिप्स लें.
ताकि अधिक मुनाफा हो सके. राज्य सरकार ने कृषकों की सुविधा को ध्यान में रख कृषि सहकारिता व मत्स्य विभाग को एक कर दिया है ताकि कृषकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. साथ ही डीसी श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें शिकायत मिली है कि कृषक मित्र बिचौलिया का कार्य कर रहे हैं. ऐसा मामला सामने आने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने कृषकों से कहा कि खेत का पानी खेत में व गांव का पानी गांव में रहने के मंत्र के साथ कार्य करना होगा. तभी कृषकों को लाभ मिल सकता है.
इसलिये हरेक किसान अपने-अपने खेत में डोभा निर्माण के लिये ग्रामसभा में योजना पारित करवा कर भेजने का कार्य करें. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी मार्शल खालको ने कहा कि कृषि मेला का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत खेती के प्रति जागरूक करना है. साथ ही किसानों को वैज्ञानिकों तरीके से खेती करने की जानकारी दी गयी. इसके पूर्व उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह व डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने दीप प्रज्वलित कर मेला का उदघाटन किया. वहीं कृषि पदाधिकारी मार्शल खालको द्वारा उपायुक्त को बूके देकर स्वागत किया गया.
डीसी ने किया स्टॉल व प्रदर्शनी का निरीक्षण
कृषि मेला में विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल व कृषकों द्वारा मेले में लगाये गये उत्पादों का निरीक्षण किया. उन्होंने क्रमवार जिला कृषि विभाग, आत्मा, बीज परीक्षण, मिट्टी जांच, भूमि संरक्षण, मत्स्य विभाग, गव्य विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र व जिले के कृषकों द्वारा प्रदर्शनी में लगायी गयी फसल, फल, सब्जी के उत्तम रूप को देखा और कृषकों को प्रोत्साहित भी किया.
ये थे उपस्थित
जिला कृषि मेला में डीसी उमेश प्रसाद सिंह, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, जिला कृषि पदाधिकारी मार्शल खालको, कृषि वैज्ञानिक डॉ अमृत झा, उप प्रमुख मनसूर, मुखिया एली सीमा कुमारी, पूर्व उप प्रमुख ब्रहमदेव यादव, साखेमिक सहायक विष्णुदेव मंडल, बीज परीक्षण राजन पंजियरा, डिप्टी पीडी राजीव कुमार, संतोष यादव, कृषि निरीक्षण असलम अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें