बोरियो : बोरियो महावीर टोला आंगनबाड़ी सेंटर संख्या 216 में गुरुवार को सेविका व सहायिका के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों घायल हो गये. दोनों को बोरियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
सेविका रेणु देवी ने बताया कि सहायिका रीता देवी कई महीने से आंगनबाड़ी सेंटर पर नहीं आ रही है. इसके कारण गांव के ही विधवा महिला पिंकी से खिचड़ी पकाने का काम करा रखी थी. इसको लेकर गुरुवार को सहायिका रीता देवी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची और रेणु देवी की लाठी से पिटाई कर दी, जिसमें वह घायल हो गयी.
इधर, सहायिका रीता देवी ने बताया कि सेविका रेणु देवी रजिस्टर पंजी सहित हाजरी पंजी सहित अन्य कागजात घर पर ही रखती है. वह कोई कागजात में दस्तखत नहीं कराती है. मेरी उपस्थित में दूसरे से खाना बनवाती है. मेरे मना करने पर उसने मारपीट की. वहीं थाना प्रभारी गरीब दास ने कहा कि दोनों पक्षों से आवेदन मिले हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.