साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज गोडी टोला में भतीजे द्वारा चाची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार का जेल भेज दिया. साथ ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी ने […]
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज गोडी टोला में भतीजे द्वारा चाची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार का जेल भेज दिया. साथ ही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी ने बताया कि तीन जनवरी को आरोपित ने अपनी चाची के साथ रात 10 बजे के आसपास दुष्कर्म का प्रयास किया.
इस दौरान उसकी चाची ने शोर मचाना शुरू कर दिया, आरोपित भाग गया. पीड़िता के पति के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में धारा 376, 511, के तहत कांड सं-5/16 दर्ज काराया. इसके बाद मामले की जांच करते हुउ आरापेति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
आवासीय विद्यालयों की व्यवस्था में कई खामियां
बुधवार को झारखंड राज्य बाल श्रमिक आयोग की टीम ने कस्तूरबा गांधी, बालश्रमिक पुनर्वास व आदिवासी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया.इस दौरान काफी गड़बड़ियां पकड़ी गयी. रिपोर्ट तैयार करने के साथ-साथ कई निर्देश भी पदाधिकारियों को दिये गये हैं.
राजमहल के इलाके में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों की स्थिति काफी दयनीय है. झारखंड राज्य बाल श्रमिक आयोग की टीम ने जब विद्यालयों का निरीक्षण किया तो खामियां सामने आ गयीं. इस टीम में आयोग के सदस्य संजय कुमार मिश्रा शामिल थे. वे दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आये हैं. पहले दिन बुधवार को राजमहल व तालझारी इलाके के कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय, बालश्रमिक पुर्नवास विद्यालय व आदिवासी आवसीय विद्यालय पहुंचे.
इसके बाद उन्होंने कहा कि तालझारी प्रखंड क्षेत्र में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवसीय विद्यालय की स्थिति काफी दयनीय है. विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार देख प्राचार्य को अल्टीमेटम दिया गया है. बच्चों के अधिकार का हनन हो रहा है. सरकार को इसपर गंभीरता से काम करने की जरूरत है. कहा : 2020 तक साहेबगंज को बालश्रम मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य है. शिक्षा अधिकार अधिनियम के पालन को लेकर जिला के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
टीम के पदाधिकारियों ने राजमहल उत्तरवाहिनी गंगा तट पहुंचकर गंगा पूजन किया. मौके पर जेएससीपीसीआर के सदस्य डॉ मनोज कुमार, डीआरडीए के परियोजना निदेशक श्रीपति गिरी, जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह, बीडीओ विजय कुमार सोनी, बीइइओ सुबोध कुमार राय सहित अन्य उपस्थित थे.