21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार मुक्त हो मैट्रिक व इंटर की परीक्षा : डीइओ

साहिबगंज : जिले में कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा करायें. यह बातें डीइओ भेलेरियन तिर्की ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में सभी केंदाधीक्षक के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि किसी स्कूल व कॉलेज में किसी प्रकार की चोरी या अन्य शिकायत आती है, तो वहां अगले वर्ष […]

साहिबगंज : जिले में कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा करायें. यह बातें डीइओ भेलेरियन तिर्की ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में सभी केंदाधीक्षक के साथ बैठक में कही. उन्होंने कहा कि किसी स्कूल व कॉलेज में किसी प्रकार की चोरी या अन्य शिकायत आती है, तो वहां अगले वर्ष सेंटर नहीं दिया जायेगा.

कहा : परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 16 फरवरी से प्रथम पाली में मैट्रिक व द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी. इसके लिए जिले में 23 केंद्रों में मैट्रिक परीक्षा होगी. परीक्षा में 13,487 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पिछली बार जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर 12,521 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए थे. इस बार नगरपालिका कन्या मीडिल स्कूल को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. वहीं जिले के 11 केंद्रों पर इंटर परीक्षा होगी. इसमें 7,459 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटर परीक्षा के लिए इसबार दो परीक्षा केंद्र बढ़ाया गया है. इस अवसर पर केंद्राधीक्षक कॉलेज के डॉ शफीक अहमद, संध्या महाविद्यालय शंभु नाथ पाठक

आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें