21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक हत्याकांड के दो नामजद गिरफ्तार

साहिबगंज : प्रधानाध्यापक कामेश्वर यादव हत्याकांड का उद्भेदन मुफस्सिल पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी को खंगालने व मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के बाद दो नामजद अभियुक्तों को शनिवार को पीरपैंती प्रखंड के अठनियां दियारा से गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी […]

साहिबगंज : प्रधानाध्यापक कामेश्वर यादव हत्याकांड का उद्भेदन मुफस्सिल पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी को खंगालने व मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के बाद दो नामजद अभियुक्तों को शनिवार को पीरपैंती प्रखंड के अठनियां दियारा से गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी कर मिथिलेश कुमार यादव व श्रीनाथ मंडल को पिता कैलाश मंडल को मुफस्सिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतक ने मिर्जाचौकी व पीरपैंती एटीएम से कई बार पैसा निकाले है.

शुक्रवार को मिथिलेश ने पीरपैंती एटीएम से उन्हीं के एटीएम से पैसा निकाला. सीसीटीवी में फुटेज आने के बाद कुछ लोगों से पहचान करायी गयी. पहचान हो जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लाया गया.

ज्ञात हो कि इस बाबत कांड संख्या 245/13 दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी. श्री भूषण ने कहा कि बिहार क्षेत्र होने के कारण भागलपुर जिला पुलिस बल से मदद लेकर एक्सपर्ट के माध्यम से जांच कर हत्या के रहस्य से परदा उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें