Advertisement
मकर संक्रांति को लेकर सजीं तिलकुट की दुकानें
– बाजारों में चूड़ा, गुड़ और तिल से बने सामानों की बिक्री बढ़ी साहिबगंज : मकर संक्रान्ति 15 जनवरी को मनाया जायेगा. जिसको देखते हुये शहर के चौक बाजार, बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी में तिलकुट, चूड़ा, गुड़ की दुकानें सज गयी हैं. बाजारों मे तिल से बने लड्डू […]
– बाजारों में चूड़ा, गुड़ और तिल से बने सामानों की बिक्री बढ़ी
साहिबगंज : मकर संक्रान्ति 15 जनवरी को मनाया जायेगा. जिसको देखते हुये शहर के चौक बाजार, बाटा रोड, पटेल चौक, स्टेशन रोड, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी में तिलकुट, चूड़ा, गुड़ की दुकानें सज गयी हैं. बाजारों मे तिल से बने लड्डू , तिलकुट की सुगंध चारों ओर बिखरी हुई है.
त्योहार के सामने महंगाई की कोई परवाह नहीं कर रहा है. बाजारों में विभिन्न चौक-चौराहों पर तिलकुट, चूड़ा, गुड़ व तिल के लड्डू की बिक्री जोरों पर है. मकर संक्रान्ति के दिन गंगा घाट पर स्नान करने के लिए भीड़ उमड़ती है. शास्त्रों में लिखा है कि माघ माह में भगवान विष्णु की पूजा तिल से करते हैं और तिल का सेवन करते हैं. तिल का सेवन करने से शरीर गर्म रहता है. मकर संक्रान्ति में सूर्य देवता धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
सामानों के कीमत
खास्ता तिलकुट-200 रुपये केजी, खोआ तिलकुट 250 रुपये केजी, मसका सादा काला तिल 120 रुपये केजी, तिलवा 60 रुपये केजी, चूड़ा 25-60 रुपये केजी, गुड़ 25-52 रुपये केजी बाजारों में बिक रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement