28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर किसी को हैं जीने का हक

विधिक जागरूकता शिविर में बोले डीजे साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. इसमें लोगों को कानून की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीजे प्रथम सीबी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि मानवाधिकार किसी व्यक्ति […]

विधिक जागरूकता शिविर में बोले डीजे

साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को मुफस्सिल थाना परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. इसमें लोगों को कानून की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीजे प्रथम सीबी सिंह ने की.

उन्होंने कहा कि मानवाधिकार किसी व्यक्ति के जीवन जीने का अधिकार है किसी भी व्यक्ति को आर्थिक, धार्मिक व अन्य मामलों में स्वतंत्रता प्राप्त है. हर कोई अपनी अभिव्यक्ति के लिए भी आजाद है. किसी भी प्रकार से प्रताड़ना मानवाधिकार का हनन है. ऐसे में प्रताड़ित व्यक्ति को कानून की शरण लेनी चाहिए.

उन्होंने बच्चों के प्रति एक सही रूपरेखा तैयार की गयी है. इसके तहत छोटे छोटे बच्चे को होटल, कल कारखानों, चाय दुकान में कार्य करने पर संबंधित व्यक्ति को जेल भेजा जायेगा. इसके पूर्व अधिवक्ता लाल बाबू यादव ने बाल अपराध, बाल श्रम, मानव तस्करी व अन्य मामलों में कानून जानकारियां दी.

मौके पर डीएलएसए सचिव एस उपाध्याय, सीजेएम मुकेश कुमार, न्यायिक पदाधिकारी एएम त्रिपाठी, डीएसपी शशिभूषण, इंस्पेक्टर जीपी सिंह, थाना प्रभारी नीलेश कुमार, पुअनि प्रयाग दास, मुखिया संतोष गोंड, राम शंकर यादव, रंजन सिंह, अधिवक्ता नीरज मिश्र, अरविंद गोयल, मो शहबाज, संजय पांडे सहित दर्जनों लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें