साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड संख्या चार के पांच मोड़ के मुहल्लेवासी पिछले दो माह से नककीय जीवन जीने को मजबूर हैं. मुहल्ले में 50 घरों में लगभग 400 लोग रहते हैं. जिन्हें प्रतिदिन नालियों के पानी में घुस कर घर आना जाना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि नालियों की समुचित सफाई नहीं होने के कारण सड़कें बजबजा गयीं हैं.
इस संबंध में मुहल्ले के कई लोगों ने कहा कि आखिर हमलोग कहां जा कर रहे हैं. सफाई को लेकर ना तो नगर पर्षद ना ही वार्ड पार्षद शिशु सिन्हा सुनते हैं. जब भी नाली की सफाई की बात कहते हैं तो बस एक ही जवाब मिलता है कि नाली साफ करा देंगें. यदि समय रहते नालियों की सफाई नहीं कराया गया तो उक्त मुहल्ले में महामारी फैलाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.