साहिबगंज : तीन मूक बधिर बच्चों के लापता मामले की छानबीन के लिए रांची से सीआइडी एसपी सुधीर कुमार झा गुरुवार को साहिबंज पहुंचे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 के अप्रैल माह में रहमस्यमय ढंग से तीन मूक बधिर बच्चे लापता हो गये थे. इनमें से दो लड़की व एक लड़का है.
तीनों बच्चे मूक बधिर कल्याण विद्यालय में पढ़ रहे थे. जिला पुलिस की ओर से करीब तीन साल तक छानबीन के बाद जब तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, तो वर्ष 2012 में इस मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंपा गया. मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक गंगादयाल चौधरी हैं. विद्यालय के प्राचार्य बोनीफास हेंब्रम व इंस्पेक्टर गंगादयाल चौधरी से जानकारी ली.