21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर करते हैं मनमानी

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के गुमानी स्थित श्रीकुंड बाजार के बीपीएल धारी लाभुकों को नवंबर माह का चावल नहीं दिये जाने को लेकर मंगलवार को लाभुकों ने हंगामा किया. लाभुक बद्री रजक, शैदु बेवा, श्याम तूरी, अफसर अली आदि ने बताया कि श्रीकुंड पंचायत में डीलरों द्वारा मनमानी की जाती है. 35 रुपये में 35 […]

कोटालपोखर : बरहरवा प्रखंड के गुमानी स्थित श्रीकुंड बाजार के बीपीएल धारी लाभुकों को नवंबर माह का चावल नहीं दिये जाने को लेकर मंगलवार को लाभुकों ने हंगामा किया. लाभुक बद्री रजक, शैदु बेवा, श्याम तूरी, अफसर अली आदि ने बताया कि श्रीकुंड पंचायत में डीलरों द्वारा मनमानी की जाती है.

35 रुपये में 35 किलो चावल की जगह 28 या 30 किलो चावल देते हैं और बदले में 50 रुपये लाभुकों से लिया जाता है. नवंबर माह से पूर्व भी डीलरांे द्वारा वितरण दिवस पर चावल नहीं बांटा जाता जबकि सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि प्रत्येक माह के 15 या 25 तारीख को चावल का वितरण करना है.

नवंबर माह का चावल वितरण नहीं करने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा को किया गया था बावजूद अभी तक डीलर के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. लाभुक सह कांग्रेस के जिला प्रवक्ता कमील अहमद ने कहा कि चावल का खेप बड़े पैमाने पर श्रीकुंड के एक माफिया द्वारा बिंदुपाड़ा के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल जब्बार, कांग्रेस के शमीम अख्तर, मुसलिम अंसारी, मोतीलाल तूरी, तैमूर रहमान, एकरामुल हक, तौसिक आलम, मैमूर सलीम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

क्या कहते हैं एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी विधानचंद्र चौधरी ने कहा कि नवंबर माह का चावल नहीं मिलने की जांच की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें