बोरियो : बोरियो राज्यकृत उच्च विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार के आवास पर जाकर लिखित आवेदन सौंपा. आवेदन में प्राचार्य मालतीवाला दास हमेशा विद्यालय में बिना सूचना के विद्यालय हमेशा बंद रहता है.
खेलकूद की सुविधा नहीं देने, विकास शुल्क जबरन वसूल करने, शिक्षक द्वारा धमकी दी जाती है.इस संबंध पर बीडीओ कौशल कुमार ने जब विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रधानाध्यापिका एवं चपरासी अनुपस्थित थे.
बीडीओ ने उपस्थिति व प्रबंध समिति की पंजी दो दिन में मांगी है. मौके पर छात्र रोहित प्रमाणिक, सूरज कुमार, दानयल मरांडी, बीरबल कुमार, नवरूद्दीन अंसारी, आजम अंसारी, सोनू कुमार, कौशल कुमार, शिवम कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.