विद्यालय को दान में देने वाले थे करोड़ों की जमीन – पुलिस हत्या के मामले को जमीन से जोड़ कर कर रही छानबीन- संत जेवियर्स स्कूल के पास है लंबी चौड़ी जमीन- यहां एलसीटी से जाने वाले ट्रकों की होती है पार्किंग- लाखों आता है किराया, यही जमीन दान में देने वाले थे अरुण- घर में अकेले रहते थे, परिजन कोलकाता में रह रहे हैं- सादगी जीवन जीने ववाले अरुण ने शादी भी नहीं की थी—————————————-नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजअरुण तमाखुवाला की हत्या से व्यवसायिक महकमा सदमे में है. अरुण के मिलनसार स्वभाव व सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को लेकर शहर के चौक चौराहे पर चर्चा आम हो गयी है. घटना के कारणों पर भी लोग कयास लगा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि साहिबगंज शहर में अरुण के नाम करोड़ों की पुस्तैनी जमीन है. इनमें से एक जमीन संत जेवियर्स विद्यालय के समीप गर्ल्स हॉस्टल के बगल में भी है. जो 34 कट्ठा है. जहां पर एलसीटी से गंगा पार जाने वाले ट्रकों को रखा जाता है. उससे भी काफी मात्रा में किराया आता है. खबर है कि अरुण वह जमीन किसी विद्यालय को दान में देने वाले थे. कहीं जमीन के लिए तो अरुण की हत्या नहीं हुई! इस सवाल पर पुलिस पूरी नजर गड़ाये हुए है. छानबीन भी गहनता से की जा रही है. दूसरी ओर अरुण के स्वभाव पर लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि इतने मिलनसार व्यक्ति को आखिर किससे दुश्मनी हो गयी, जिसने उसकी इस बेतरतीब तरीके से हत्या कर दी.मृतक के मां व भाई आज पहुंचेंगे साहिबगंजअरुण की हत्या की खबर साहिबगंज में रह रहे गोतिया व पुलिस द्वारा उनके छोटे भाई अनुप तमाखुवाला को दे दिया गया. मृतक अरुण की मां, भाई सहित अन्य परिजन कलकत्ता से रात में ट्रेन पकड़कर शनिवार को सुबह साहिबगंज पहुंचेंगे.एसपी व डीएसपी पहुंचे घटना स्थल परहत्या की खबर मिलते ही एसपी सुनील भास्कर, डीएसपी बैद्यनाथ प्राद उनके घर पहुंच कर मृतक के शव व उनके घर व दुकानों को देखे. पत्रकारों से एसपी ने कहा कि हत्या मामले में पुलिस गंभीरता से छानबीन कर रही है. पुलिस मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लेगी.सुराग देने वाला को मिलेगा 10 हजार रुपये : एसपीशहर के बीचोबीच रहस्यमय तरीके से हुये अरुण तमाखुवाला हत्या कांड मे पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने घोषणा किया कि उनके हत्या से संबंधित सूचना देने वालों को विभाग दस हजार रुपये का इनाम देगा और उनके नाम को गुप्त रखा जायेगा. बहरहाल पुलिस मामले को पूरी गंभीरता से जांच में जुट गयी है.आरएसएस विचारधारा से जुड़े थे अरुणकैलाशपति मिश्र व मोहन भागवत के साथ काम कर चुके थेअरुण आरएसएस विचाराधारा से भी जुड़े हुए थे. वे आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत और कैलाशपति मिश्र के साथ काम कर चुके थे. उनका दूर के चाचा भगवती तमाखुवाला ने बताया कि अरुण आर एस एस द्वारा संचालित वणवासी कल्याण संघ के संताल परगना स्तर के पदाधिकारी भी थे. पूरी सादगी जीवन जीने वाले अरुण अपने घर में अकेले रहते थे. उन्होंने अपने जीवन में अपने समाजिक सरोकार को पूरा करने के लिये शादी तक नहीं किया था. करोड़ों की जमीन व संपत्ति उनके नाम थी. इसके बाद भी अपने विचारा धारा से ओतप्रोत अरुण पूरा सादगी जीवन जी रहे थे. उनकी हत्या के पीछे कोई अन्य वजह नहीं है. क्योकि वह कभी किसी से झगड़ा झंझट नहीं करते थे. लेकिन अपने उसूलों से भी समझौता नहीं करते थे.क्या कहते है लोगफोटो नं 11 एसबीजी 10 हैं.कैप्सन: जयप्रकाश सिन्हाघटना काफी दु:खद है शहर के बीच ऐसी घटना की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. समाज में अच्छे लोगों की जगह नही है. जयप्रकाश सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद.फोटो नं 11 एसबीजी 9 हैं.कैप्सन: भगवती तमाखुवाला आरएसएस और वणवासी कल्याण संघ के सक्रिय सदस्य थे. सादगी जीवन यापन करते थे. अरूण ने शादी नहीं की थी.भगवती तमाखुवाला, मृतक के चाचा.फोटो नं 11 एसबीजी 11 हैं.कैप्सन: मोनी सर्राफ इस घटना की निंदा करते हुयें व्यवासियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया हैं. तथा न्यायिक जांच की मांग की है. मोनी सर्राफ, चेंबर ऑफ कॉमर्स साहिबगंज के पूर्व पदाधिकारी.फोटो नं 11 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: नरेश पोद्दार यह काफी दुखद घटना अरूण की हत्या से ना केवल व्यवसायी में भय व्याप्त है वहीं शहर की पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है.व्यवसायी नरेश पोद्दार. क्या कहते हैं विधायकव्यवसायी अरूण तमाखुवाला की हत्या एक दु:खद घटना है. प्रशासन जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए अपराधी की गिरफ्तारी हो.विधायक अनंत ओझा.फोटो नं 11 एसबीजी 6,7,8,16,17 हैंकैप्सन: शुक्रवार को टब में पड़ा शव जांच करते एसपीघर के बाहर उमड़ी भीड़घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान निरीक्षण करते थाना प्रभारी हत्या का कारण का नहीं हो पा रहा है खुलासा.
BREAKING NEWS
???????? ?? ??? ??? ???? ???? ?? ??????? ?? ????
विद्यालय को दान में देने वाले थे करोड़ों की जमीन – पुलिस हत्या के मामले को जमीन से जोड़ कर कर रही छानबीन- संत जेवियर्स स्कूल के पास है लंबी चौड़ी जमीन- यहां एलसीटी से जाने वाले ट्रकों की होती है पार्किंग- लाखों आता है किराया, यही जमीन दान में देने वाले थे अरुण- घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement