27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????? ??? ??????? ?? ?????????? ?? ?? ??? ?? ?????

ओके :: फाइनल में काशीनाथ ने बगड़ापाड़ा को एक गोल से हराया प्रतिनिधि,पाकुड़िया. काली पूजा के उपलक्ष्य में तेगुड़िया फुटबॉल मैदान में प्रगतिशील नवयुवक क्लब के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच शुक्रवार को हुआ. फाइनल मुकाबला बगड़ापाड़ा व काशीनाथ फूटबॉल टीम की बीच हुआ. इसमें काशीनाथ की टीम ने एक […]

ओके :: फाइनल में काशीनाथ ने बगड़ापाड़ा को एक गोल से हराया प्रतिनिधि,पाकुड़िया. काली पूजा के उपलक्ष्य में तेगुड़िया फुटबॉल मैदान में प्रगतिशील नवयुवक क्लब के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच शुक्रवार को हुआ. फाइनल मुकाबला बगड़ापाड़ा व काशीनाथ फूटबॉल टीम की बीच हुआ. इसमें काशीनाथ की टीम ने एक गोल दागकर जीत दर्ज की. इससे पूर्व क्वार्टर फाईनल मैच में तरुण संघ ढोलकट्टा की टीम को जयगुरु देव लकड़ापहाड़ी ने एक गोल से हरा दिया था. क्लब के अध्यक्ष चुनका टुडू, सचिव मोतीलाल मरांडी, कोषाध्याक्ष अनिल सोरेन, शुभम कुमार साह, आकाश कुमार साह आदि ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. मैच में रेफरी के रूप में भवेश बास्की, संतोष सोरेन, देवव्रत चटर्जी, प्रभात दास सहित अन्य सहयोग सराहनीय रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें