Advertisement
दो चोरों के घर से 16 लाख बरामद
कार्रवाई : कर्नाटक व साहिबगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी बरहरवा : सोना चोरी मामले में साहेबगंज पुलिस के सहयोग से कर्नाटक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो चोर गिरोह के सरगना के पास से पुलिस ने 16 लाख रुपये नकद बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के मांडया थाना क्षेत्र अंतर्गत […]
कार्रवाई : कर्नाटक व साहिबगंज पुलिस की संयुक्त छापेमारी
बरहरवा : सोना चोरी मामले में साहेबगंज पुलिस के सहयोग से कर्नाटक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दो चोर गिरोह के सरगना के पास से पुलिस ने 16 लाख रुपये नकद बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के मांडया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीनिधि ज्वेलर्स से जून 2014 में 21 किलो सोना व 5 लाख रुपये नकद चोरों ने सेंधमारी कर उड़ा लिया था.
जिसमें मांडया पश्चिम थाना कांड संख्या 161/14 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था. सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के आधार पर कर्नाटक पुलिस ने साहेबगंज पुलिस के सहयोग से 13 नवंबर को राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगलपाड़ा में छापेमारी कर समसुद्दीन शेख उर्फ भोला को गिरफ्तार किया था. उस वक्त समसुद्दीन के घर से पुलिस ने 6 लाख रुपये नकद बरामद किया.
भोला के निशानदेही पर करीब दस दिन पूर्व कर्नाटक पुलिस व साहेबगंज पुलिस ने जंगलपाड़ा में छापेमारी कर मुखिया प्रत्याशी तुला बीवी का पति अब्दुल रज्जाक को पुलिस ने हिरासत में लिया.उसके पास से पुलिस ने करीब दस लाख रुपये नकद बरामद किया.पुलिस के पूछताछ में समसुद्दीन ने बताया कि चोरी किये गये कुछ सोना को बेचने के बाद मिले रकम को वह अब्दुल रज्जाक के यहां रखा था.
अब्दुल रज्जाक ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को कई और अहम जानकारी दी. जिसके बाद कर्नाटक व साहेबगंज पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी किया और कई लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया.अब्दुल रज्जाक बेल बोंड यू/एस169सीआरपीसी के तहत अभी वह जमानत पर है.
क्या कहते हैं एसपी
कर्नाटक पुलिस के मांडया सीपीआइ प्रीतम श्रीयकार व साहेबगंज पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर चोर गिरोह का पर्दाफास किया है. जिसके तहत पुलिस को और भी कुछ सुराग हाथ लगे हैं. छापेमारी आगे भी जारी है.
एसपी सुनील भास्कर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement