22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन बच्चे बिकने से बचे, रेलवे स्कॉट पार्टी ने एक तस्कर को पकड़ा

साहिबगंज : बीते शनिवार को मालदा जमालपुर अप इंटरसिटी एक्सप्रेस से तीनपहाड स्टेशन से छह से आठ वर्ष के उम्र के तीन बच्चों को लेकर जा रहे एक मानव तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है. एक यात्री सैयद अरसद नसर के प्रयास से तीनों बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्चों […]

साहिबगंज : बीते शनिवार को मालदा जमालपुर अप इंटरसिटी एक्सप्रेस से तीनपहाड स्टेशन से छह से आठ वर्ष के उम्र के तीन बच्चों को लेकर जा रहे एक मानव तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है.
एक यात्री सैयद अरसद नसर के प्रयास से तीनों बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. बच्चों के अनुसार तस्कर उन्हें पटना लेकर जा रहा था. सभी को ट्रेन के स्कॉट पार्टी भागलपुर ले गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है के शनिवार को उक्त ट्रेन पर एक तस्कर तीन बच्चों को लेकर सवार हुआ. वह बच्चों को एक बॉगी में बैठा कर खुद दूसरे बॉगी में जा बैठा. उन बच्चों के बगल में साहिबगंज के एक यात्री अरसद नसर बैठे थे.
उन्होंने बच्चों से पूछा कि वो कहां जा रहे हैं, बच्चों ने कहा पटना. उसी समय नसर को शक हुआ. ट्रेन जैसे ही साहिबगंज स्टेशन पहुंची नसर ने उक्त तस्कर युवक को दबोचने की कोशिश की. लेकिन वह भाग कर उसी ट्रेन में कहीं छिप गया. तबतक ट्रेन चल पड़ी. लेकिन नसर ने हार नहीं मानी दौड़ कर चलती ट्रेन पर चढ़ा और चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया.
तब तक स्कॉट पार्टी वहां पहुंच गयी और बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया. काफी ढूंढने के बाद तस्कर युवक ट्रेन के बाथरूम से पकड़ा गया. स्कॉट पार्टी सभी को भागलपुर ले गयी है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि चूंकि यह भागलपुर का मामला है. इसलिए सारी गतिविधि भागलपुर में ही संपन्न होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें