21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ??? ???? ?? ???? ????????

मालपहाड़ी में खपता है अवैध विस्फोटक – कई बार मामले आ चुके हैं सामने- भारी मात्रा में जब्त किया जा चुका है विस्फोटक- कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं——————-30 नवंबरफोटो संख्या- 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-सोमवार को छापेमारी के दौरान जब्त विस्फोटक व जब्त मैजिक वाहन.संवाददाता, पाकुड़पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी […]

मालपहाड़ी में खपता है अवैध विस्फोटक – कई बार मामले आ चुके हैं सामने- भारी मात्रा में जब्त किया जा चुका है विस्फोटक- कई लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं——————-30 नवंबरफोटो संख्या- 09 व 10 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-सोमवार को छापेमारी के दौरान जब्त विस्फोटक व जब्त मैजिक वाहन.संवाददाता, पाकुड़पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी थाना क्षेत्र शुरू से ही विस्फोटक सामग्री खपाये जाने के मामले में चर्चित रहा है. पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये जाने का यह पहला मामला नहीं है. महज दो माह के भीतर कुल पांच बार हुए छापेमारी में अब तक 10 क्वींटल अमोनियम नाइट्रेट, 4805 पीस जिलेटीन, 500 पीस डेटोनेटर व 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक अक्तूबर माह में पुलिस ने 21 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा मोड़ के समीप छापेमारी कर 600 पीस जिलेटिन के साथ 2 लोग सीतापहाड़ी निवासी कालू शेख व हालिम शेख को गिरफ्तार किया था. उपरोक्त मामले में थाना में कांड संख्या 374/15 के तहत मामला दर्ज है. 29 अक्तूबर को थाना क्षेत्र के राजबांध फुटबॉल मैदान के समीप छापेमारी कर 585 पीस जिलेटिन, 100 पीस डेटोनेटर के साथ तीन लोग को गिरफ्तार किया था. उपरोक्त मामले में कांड संख्या 77/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जबकि नवंबर माह में 17 नवंबर को थाना क्षेत्र के नगरनबी में छापेमारी कर 2020 पीस जिलेटिन, एक बोलेरो व दो लेागों को गिरफ्तार किया गया था. उपरोक्त मामले को लेकर थाना कांड संख्या 421/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 28 नवंबर को थाना क्षेत्र के सालबोनी में छापेमारी कर साढ़े सात क्वींटल अमोनियम नाइट्रेट के साथ एक लोग लोबिन कोड़ा को गिरफ्तार किया था. जबकि हालिम शेख को अभियुक्त बनाया गया था. इसमें कांड संख्या 432/15 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं सोमवार को भी पुलिस ने थाना क्षेत्र के चेंगाडांगा के समीप छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया है.कहां से लाया जाता है विस्फोटकपाकुड़ पुलिस द्वारा अब तक किये गये छापेमारी में विस्फोटक मामले में पुलिस को मिली सफलता के दौरान पूछताछ में जो स्पष्ट हुआ है. उससे साफ होता है कि विस्फोटक मामले से जुड़े कारोबारियों द्वारा पश्चिम बंगाल के नगरनबी, रामपुरहाट सहित अन्य स्थानों से विस्फोटक को ला कर यहां खपाया जाता है. सोमवार को हुए छापेमारी में धराये युवकों ने पूछताछ के दौरान जो पुलिस को जानकारी दी है. उसमें भी स्पष्ट है कि पश्चिम बंगाल से विस्फोटक लाया जा रहा था.कहां खपाया जाता है विस्फोटकसूत्रों की मानें तो पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में पत्थर खदान संचालित हो रहे हैं. विस्फोटक मामले में सरकार द्वारा दी गयी लाइसेंस के आधार पर पत्थर खदान से जुड़े व्यापारियों को जरूरत से कम विस्फोटक मुहैया कराया जा रहा है. व्यवसाय को अत्यधिक बढ़ावा देने को लेकर ही पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से पश्चिम बंगाल से जिलेटिन, अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर सहित अन्य विस्फोटक सामग्री मंगाया जाता है और इससे पत्थर खदानों में विस्फोट कराया जाता है. इस कार्य में पश्चिम बंगाल से लेकर स्थानीय लोगों का गिरोह संचालित होता है.आखिर अनुसंधान में पत्थर खदान मालिक तक क्यों नहीं पहुंच पाती पुलिसपुलिस सूत्रों की मानें तो पाकुड़ जिले में अब तक जितने भी बार भारी मात्रा में विस्फोटक धराया गया है. उसका उपयोग केवल पत्थर खदानों में करने के लिए ही मंगाया गया है. हालांकि पाकुड़ जिले के 3 प्रखंड अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया व लिट्टीपाड़ा नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं. राज्य भर में कई बार ऐसे विस्फोटक नक्सलियों के हाथ लगे होने की पुष्टि भी होती रही है. परंतु यहां ऐसा नहीं है. सवाल यह उठता है कि जब पुलिस इस बात को मान रही है कि विस्फोटक के कारोबार से जुड़े लोगों का नक्सलियों से न तो कोई लेना-देना है और न ही नक्सलियों द्वारा विस्फोटक का यह खेप मंगाया जाता है, केवल पत्थर उत्खनन कार्य से जुड़े पत्थर माफियाओं द्वारा ही इस विस्फोटक को मंगाया जा रहा है तो अब तक धराये गये विस्फोटक मामले में पुलिस का अनुसंधान आखिर किसी भी पत्थर खदान से जुड़े माफियाओं तक क्यों नहीं पहुंच पा रही है. आखिर पुलिसिया अनुसंधान केवल विस्फोटक पदार्थ के साथ धराये अभियुक्तों के ईद-गिर्द ही घूम कर क्यों रह जाती है.क्या कहते हैं एसपीफोटो संख्या-12-एसपी अजय लिंडाएसपी अजय लिंडा ने कहा कि ऐसे कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस लगातार नकेल कस रही है. पुलिस का अनुसंधान विस्फोटक मामले में जारी है. जल्द ही किसी ठोस नतीजे पर पुलिस पहुंचेगी.क्या कहते हैं जिला खनन पदाधिकारीफोटो संख्या- 13-सुरेश शर्माजिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा कि खनन विभाग की ओर से अवैध पत्थर खदान कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में रद्दीपुर ओपी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 73 संचालित अवैध खदानों को बंद कराते हुए कानूनी कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें