राशन कार्ड के बाद भी लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज काफी संख्या में उपायुक्त के समक्ष पहुंच कर लाभुकों ने की शिकायत 30 नवंबरफोटो संख्या- 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- डीलर के विरूद्ध शिकायत करने समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणसंवाददाता, पाकुड़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार ने पहल की है. खाद्य सुरक्षा अधिनियत लागू भी हो गया. लाभुकों को अनाज भी मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन इसका पूरा लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है. एेसी ही शिकायत सोमवार को पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड के कालीदासपुर व तारानगर के ग्रामीणों ने उपायुक्त तथा हिरणपुर प्रखंड के कालाझोर ग्रामीणों ने बीडीओ से की है. सदर प्रखंड क्षेत्र के कालीदासपुर व तारानगर पंचायत के दर्जनों कार्डधारी लाभुकों ने संबंधित डीलर द्वारा अनाज नहीं दिये जाने की शिकायत लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इनका नेतृत्व ग्राम प्रधान गणेश टुडू कर रहे थे. उन्होंने उपायुक्त से मुलातक की और कहा कि कालीदासपुर पंचायत के कालीदासपुर व डूंगरीटोला के ग्रामीणों को कालीदासपुर के डीलर मानिक हांसदा व डूंगरीटोला के डीलर रोहिला टुडू राशन देता है. इन डीलरों ने लाभुकों को अनाज नहीं दिया है. वहीं तारानगर पंचायत तथा कालीदासपुर पंचायत के धारसूढ़ी गांव के ग्रामीणों ने भी उपायुक्त के समक्ष डीलर द्वारा अनाज नहीं दिये जाने की शिकायत की. ग्रामीण डूबा टुडू, राजु मुर्मू, प्रधान मुर्मू, मीना बीवी, डोली बीवी, हामिदा खातून, मीरा बीवी, अमीन बास्की, जयपाल हेंब्रम, जोहन हेंब्रम, बाला हेंब्रम, मंगल हेंब्रम, लालू मुर्मू आदि लाभुकों ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उसे राशन कार्ड मुहैया कराया गया है. संबंधित डीलर सूची में नाम नहीं होने का बहाना बनाते हैं और राशन देने से मना करते हैं. उपायुक्त सुलसे बखला ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दकया है. डीलर नहीं दे रहा राशन व केरोसिन फोटो संख्या- 05कैप्सन- शिकायत करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीण.हिरणपुर . खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड के कालाझोर गांव के डीलर द्वारा अनाज व केरोसिन का वितरण नहीं करने की शिकायत सोमवार को दर्जनों लाभुकों ने बीडीओ मो जफर हसनात से की. लाभुक होपनमय मरांडी, संजली हांसदा, छिता हेंब्रम, मताल मुर्मू, चुड़की हेंब्रम, रानी टुडू आदि ने कहा कि उन्हें पीएच एवं अंत्योदय कार्ड मिला है. कार्ड में डीलर सामपुर गांव के सीताराम पहाड़िया का नाम अंकित है. कार्ड लेकर डीलर के पास पहुंचते हैं, तो डीलर कालाझोर के लाभुकों के लिए चावल का आवंटन नहीं होने की बात करता है. मामले को लेकर बीडीओ मो जफर हसना ने कहा कि राशन कार्ड में कुछ त्रुटि हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. डीलर द्वारा अनाज उठाव के बाद मनमानी की जा रही है तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
???? ????? ?? ??? ?? ??????? ?? ???? ??? ??? ????
राशन कार्ड के बाद भी लाभुकों को नहीं मिल रहा अनाज काफी संख्या में उपायुक्त के समक्ष पहुंच कर लाभुकों ने की शिकायत 30 नवंबरफोटो संख्या- 04 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- डीलर के विरूद्ध शिकायत करने समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणसंवाददाता, पाकुड़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement