स्थापना दिवस समिति की हुई बैठक
साहिबगंज : राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय व समन्वय विभाग के निर्देश पर 20 नवंबर को झारखंड के 13वां स्थापना दिवस सिदो-कान्हू स्टेडियम में मनाया जायेगा. यह बात डीइओ उदय नारायण शर्मा ने कही. गुरुवार को उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में स्थापना दिवस समिति की बैठक की.
उन्होंने कहा : उस दिन स्टेडियम में विकास प्रदर्शनी कैंप लगाया जायेगा. इसका उदघाटन मंत्री साइमन मरांडी करेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये कमेटी को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रओं को हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है.
मौके पर डीएसइ सुरेंद्र पांडे, अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र शिंकू, शिक्षक सुमना राय, जिला जेंडर समन्वयक अनिमा सिंह, पीजीटी परितोष चौधरी, रामरेखा कुमार, आरती कुमारी के नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, संत जेवियर्स, बालिका उवि, सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य उपस्थित थे.