राजमहल : थाना क्षेत्र के करबल्ला में बुधवार को टय़ूशन से आ रही छात्रा के ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गयी. घायल कोठीबगिचा निवासी राखी कुमारी (14) को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
घटना का सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ सरयू प्रसाद शस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पहुंचकर वाहन को जब्त कर थाना ले आये. जानकारी के अनुसार छात्रा टयूशन टय़ूशन से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में करबल्ला के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक नंबर जेएच 15 एफ /9757 के चपेट में आ गयी. मामले को लेकर थाना पुलिस छानबीन कर रही है.