साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मारीकुटी पंचायत के मांझी कोला में बीती शाम ब्रह्मनंद यादव के साथ तीन लोगों द्वारा मारपीट करने व मोबाइल, पैसा छीनने का मामला दर्ज किया गया है. थाना को दिये आवेदन में ब्रह्मनंद यादव ने बताया कि फुनटुन यादव, डिंपल यादव, कंद्रन यादव घात लगाकर बैठे थे.
पहाड़ से जैसे ही वह नीचे उतरे तो तीनों लोग लाठी, हथियार के दम पर घेर कर मारपीट करने लगे. इस दौरान वो मोटरसाइकिल, मोबाइल व 13 हजार रुपये नकद छिन लिये. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी राजेंद्र राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.