छठ व्रतियों ने किया खरना, पहला अर्घ्य आज 16 नवंबर फोटो संख्या-01, 02, 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-काली भाषाण पोखर का बना छठ घाटकाली भाषाण पोखर का मुख्यद्वार में बना तोरण द्वारसाधु पोखर में बना पंडाल व पूजा सामग्री की खरीददारी करते लोग प्रतिनिधि, पाकुड़कार्तिक शुक्ल चतुर्थी में मनाये जाने वाला चार दिवसीय सूर्योपासना का महापर्व छठ के अनुष्ठान के दूसरे दिन छठव्रतियों ने खरना पूजा की. इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर खीर व पकवान ग्रहण किया. खरना पूजा के प्रसाद ग्रहण के बाद छठव्रती का 36 घंटों का निर्जला उपवास शुरू हो गया. इससे पूर्व व्रती द्वारा पकवान बना कर भगवान को अर्पित किया गया. केला के पत्ते तथा मिट्टी के बरतन में भगवान को भोग लगाया गया. पर्व को लेकर व्रतियों एवं श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सूप व डाला की बिक्री जोर पर छठपर्व को लेकर जिला मुख्यालय के हाटपाड़ा, रेलवे फाटक, हरिणडांगा बाजार आदि स्थानों सूप व डाला खरीदारी को लेकर लोग की काफी भीड़ लगी रही . छठवर्प को लेकर घाट तैयार .जिला मुख्यालय व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मे पूजा समिति द्वारा छठ पर्व की तैयारी पूरा कर लिया गया. इस मौके पर सूर्य भगवान को मंगलवार शाम को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित कालीभषाण, साधु पोखर, टीनबंगला, कालिकापुर, शीतलामंदिर, सिंधीपाडा, मालगोदाम रोड, तांतीपाडा, राज हाई स्कूल रोड, गोकुलपुर,कुर्थीपाडा आदि तालाबों की साफ सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है. छठ पूजा समितियों द्वारा छठ घाटों पर आकर्षक विद्युत सज्जा, मुख्यद्वार व सडकों में तोरण द्वार बनाया गया है. खरीदारी को लेकर बजारों में रही चहल-पहल छठपर्व में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिये सोमवार की सुबह से ही बजारो में लोग काफी भीड़ लगी रही. पूजा सामग्री की खरीदारी को लेकर शहर हाटपाडा, रेलवे फाटक के समीप लगे दुकानों में छठपूजा में लगने वाली सामग्री फल, केला, दाब, साकरकेद, कुटनी, आमला, आदी गाछ सहित अन्य सामग्री की खरीदारी के लिये लोगों की भीड़ लगी रही. ट्रेनों में रही काफी भीड़ छठपर्व को लेकर ट्रेनों व पाकुड़ स्टेशन में भी यात्रिओं की भीड़ लगी रही. पर्व को लेकर सभी अपने घर आ रहे हैं तो कुछ लोग अपने घर जा रहे हैं. जिसकारण सोमवार की सुबह से ही लोग की भीड लगी रही.सफाई में जुटे नप कर्मी फोटो संख्या-05कैप्सन- सफाई करते नप कर्मी छठपर्व को लेकर नगर परिषद द्वारा साफ -सफाई कार्यों में काफी चुस्त-दुरुस्त दिख रहे.नगर परिषद के कर्मी के द्वारा सोमवार को सड़क पर जमे गंदे को साफ करने में जुटे हैं. छठपर्व के दौरान छठव्रती को छठ घाट आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसपर भी नगर परिषद द्वारा विशेष ध्यान रखा जायेगा.
BREAKING NEWS
?? ???????? ?? ???? ????, ???? ?????? ??
छठ व्रतियों ने किया खरना, पहला अर्घ्य आज 16 नवंबर फोटो संख्या-01, 02, 03 व 04 पाकुड़ से जा रहा है.कैप्सन-काली भाषाण पोखर का बना छठ घाटकाली भाषाण पोखर का मुख्यद्वार में बना तोरण द्वारसाधु पोखर में बना पंडाल व पूजा सामग्री की खरीददारी करते लोग प्रतिनिधि, पाकुड़कार्तिक शुक्ल चतुर्थी में मनाये जाने वाला चार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement