ओके :: ताश के पत्तों में खोजेंगे किस्मत की कुंजी संवाददाता, साहिबगंज : पत्तियों में किस्मत की कुंजी खोजने की तलब फिर बढ़ गई है. एक अरब से अधिक रूपए सिर्फ दिवाली की रात दांव पर लगेगी. जुआ के खेल से शहर के बड़े होटल व क्लबों में रौनक ला दी है. खाकी व खादी के संरक्षण में पखवाड़े भर पूर्व से ही हरे-हरे नोट हर दांव के बाद पाला बदल रहे हैं. शराब की चुस्कियों के साथ पत्तियों की वफादारी ओर गद्दारी का इम्तिहान लिया जा रहा है. आज दीवाली की रात है. लग्जरी गाडियों से पहुंचने वाले सदस्य देर रात तक हाथ आजमा रहे हैं. इधर डीएसपी के सख्त रूख के बाद भले ही स्थानीय पुलिस दिखावे के लिए छापेमारी कर रही है. परंतु सच्चाई है कि पुलिस के संरक्षण में ही शहर के हरेक इलाके पर जुआ का अड्डा संचालित हो रहे हैं. पुलिस को हर दिन के हिसाब से बंधी-बंधाई रकम थमा दी जाती है. टाइगर मोबाइल की टीमें गश्ती के बजाय जुए अड्डे की खोज में मोहल्लों में घूम रही है. सिर्फ पचास रुपये जुर्मानाजुआ खेलते पकड़े जाने पर सिर्फ पचास रूपए जुर्माना वसूलने का प्रावधान है. पुलिस अगर जुआ खेलते किसी को पकड़ती है तो 11 जुआ अधिनियम के तरत कोर्ट में चालान करती है. यह जमानतीय धारा है. जुर्माना अदा करने पर रिहाई मिल जाती है. हालांकि पुलिस जुआड़ियों को भादवि की धारा 290 और कभी-कभी 420 में भी चालान करती है. धारा 290 सार्वजनिक स्थान पर अनैनिक खेल से संबंधित है. वहीं 240 जालसाजी का. धारा 290 में दो माह की कैद हो सकती है.
??? :: ??? ?? ?????? ??? ??????? ?????? ?? ?????
ओके :: ताश के पत्तों में खोजेंगे किस्मत की कुंजी संवाददाता, साहिबगंज : पत्तियों में किस्मत की कुंजी खोजने की तलब फिर बढ़ गई है. एक अरब से अधिक रूपए सिर्फ दिवाली की रात दांव पर लगेगी. जुआ के खेल से शहर के बड़े होटल व क्लबों में रौनक ला दी है. खाकी व खादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement