Advertisement
साफ-सफाई का दिया निर्देश
साहिबगंज : नेम निष्ठा का महापर्व छठ पूजा को लेकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रविवार को दोपहर तीन बजे से गोपालपुर घाट, शीतला मंदिर घाट, डॉ शंकुतला सहाय घाट, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, गंगेश्वरनाथ धाम ओझा टोली घाट, कबूतर खोपी घाट, चानन घाट, सकरीगली व अन्य दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. क्रम […]
साहिबगंज : नेम निष्ठा का महापर्व छठ पूजा को लेकर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने रविवार को दोपहर तीन बजे से गोपालपुर घाट, शीतला मंदिर घाट, डॉ शंकुतला सहाय घाट, बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, गंगेश्वरनाथ धाम ओझा टोली घाट, कबूतर खोपी घाट, चानन घाट, सकरीगली व अन्य दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया.
क्रम में डीसी श्री सिंह ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह से कहा कि पर्व के पूर्व छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कर लें ताकि छठव्रतियों व श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो. गोपालपुल घाट पर बांस का बैरेकेटिंग लगाते हुए उस पर बोरा में मिट्टी डालकर चलाने तथा सभी मुख्य घाटों पर नमामि गंगे के बैनर पोस्टर लगाने एवं दूधिया रौशनी से पूरे शहर को जगमगाने का निर्देश दिया. डीसी श्री सिंह ने कहा कि नगर पर्षद के द्वारा जिस घाट पर पानी ज्यादा है.
उक्त घाट पर बांस लगा कर बैरेकिटिंग के साथ गोताखोर की व्यवस्था करने की बात कही. ताकि लोग गहरे पानी में ना ही जा सके. अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ जितेन्द्र देव, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, नप पदाधिकारी मिथिलेश सिंह, नप अध्यक्ष राजेश गोंड, बासकीनाथ यादव, शिव हरि, अमर कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement