साहिबगंज : साहिबगंज डीएसइ जयगोविंद सिंह ने मुफस्सिल थाना में सरकारी स्कूल निर्माण में रुपये गबन मामले में ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव आबुल कलाम, तत्कालीन बीपीओ बैजनाथ ठाकुर, बीइइओ रघुनाथ रजक व पूर्व डीएसइ रामयतन राम पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी ने बताया कि 2011 में सदर प्रखंड के हाजीमोहीउद्दीन टोला लालबथानी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनाने के क्रम में उक्त आरोपितों द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया. जिसमें धारा 406,420,467,468,471 कांड सं0-312/15 दर्ज किया गया है.
जिसमें कहा गया है कि सकरूगढ़ निवासी बद्रीपांडे ने उक्त स्कूल के गबन के मामले को लेकर डीसी को पत्र लिखा था. डीडीसी के जांच रिपोर्ट आने के बाद मामला सत्य पाया. जिसके तहत डीएसइ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. अभियुक्तों को पकड़ने के लिये कार्रवाई की जायेगी.