21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ???? ??? ?????? ? ????? ?? ????? ??? ????? ???

ओके::पुरुष वर्ग में राजमहल व मंडरो ने फाइनल में बनायी जगह फ्लैग-फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा–बालिका वर्ग में तालझारी व मंडरो फाइनल में फोटो नं 6 एसबीजी 14, 27 हैं. कैप्सन: शुक्रवार को फुटबॉल खेलते खिलाड़ी व विजेता टीम संवाददाता, साहिबगंजजिला प्रशासन द्वारा पांच से सात नवंबर तक सिदो कान्हू स्टेडियम में राज्य […]

ओके::पुरुष वर्ग में राजमहल व मंडरो ने फाइनल में बनायी जगह फ्लैग-फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा–बालिका वर्ग में तालझारी व मंडरो फाइनल में फोटो नं 6 एसबीजी 14, 27 हैं. कैप्सन: शुक्रवार को फुटबॉल खेलते खिलाड़ी व विजेता टीम संवाददाता, साहिबगंजजिला प्रशासन द्वारा पांच से सात नवंबर तक सिदो कान्हू स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष वर्ग के दो सेमीफाइनल मैच खेले गये. जिसमे प्रथम सेमीफाइनल में राजमहल ने उधवा को 1-0 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मंडरो ने साहिबगंज को 1-0 को हराकर फाइनल में जगह बनायी. जबकि बालिका वर्ग में प्रथम मैच बरहरवा व राजमहल के बीच खेला गया. जिसमें बरहरवा ने राजमहल को 1-0 से हराया. द्वितीय मैच मे मंडरो ने बरहेट को 1-0 से हराया. तीसरे मैच में तालझारी ने बरहरवा को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मौके पर डाॅ सुनील, मीरा सोरेन, नकीबुद्दीन, उदघोषक मोहन हेंब्रम, राजेश यादव, रेफरी विनोद साह, सुजीत मंडल, मनोज राम, प्रशिक्षक सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी योगेश यादव, आवासीय एवं डे बोडिंग केंद्र के खिलाड़ी उपस्थित थे. जिला टीम के चयन को लेकर कुल 34 खिलाड़ियों की संभावित सूची जारी की गयी. जिन्हें प्रात: 11 बजे तक स्टेडियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है. जिनमे टिपू दाऊद मुर्मू, नरेश मुर्मू ग्राबिरल हेंब्रम, पलटन मरांडी, सुनीलाल टुडू, अलविनुस मरांडी, सिरिल बेसरा, मानीक, शंकर, रोशन, सुभाष, प्रदीप, प्रीतम, बच्चू, विशाल, नोकेश, दानियल, मनेंद्र, मरकस, सुनील, सामनेल मुर्मू, बरनाड, सनी, संग्राम, गोपन आदि हैं. पुरुष वर्ग के मैच मंडरो बनाम राजमहल 11 बजे से खेला जायेगा. खबर लिखे जाने तक महिला वर्ग का फाइनल मैच तालझारी बनाम मंडरो खेला जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें