ओके… गढ़बाड़ी-लक्खीपुर पुल निर्माण के प्रथम चरण का काम शुरू -कई गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में होगी आसानी05 नवंबरफोटो संख्या- 01 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करते कंपनी के कर्मीप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय से ढाई किलोमीटर दूर गढ़बाड़ी गांव में बांसलोई नदी पर, गढ़बाड़ी-लक्खीपुर गांव के बीच बनने वाले पुल निर्माण कार्य के प्रथम चरण की प्रक्रिया गुरूवार को शुरू हो गई. उल्लेखनीय है कि बांसलोई नदी पर पुल निर्माण की मांग ग्रामीण काफी समय से कर रहे थे. पुल के बनने से लक्खीपुर, रामपुर, अमृतपुर, लालडांगा, खांपूर, बाजेटोला, कान्हायपुर, असकंधा, रामनाथपुर, अनुपडांगा, नयाग्राम, जयपुर बरूंगा सहित कई गांव के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी आसानी होगी. निर्माण कंपनी के कर्मी कन्हैया प्रसाद राय, विरेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि कैंप निर्माण कार्य किया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार गढ़बाड़ी-लक्खीपुर पुल में 10 स्पेन व 2 अपार्टमेंट होंगे. एक स्पेन की दूरी 22.360 मीटर निर्धारित है. पुल की लंबाई करीब 223.60 मीटर है. पुल निर्माण के लिए प्राक्कलित राशि लगभग छह करोड़ 65 लाख है. पुल निर्माण के लिए पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने प्रयास किया था. परंतु चुनाव हार जाने के बाद वर्तमान विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने विधानसभा पटल पर पुल का प्रस्ताव रख कर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति कराई. इस संबंध में विधायक प्रो. मरांडी ने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड में भी छह करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य की भी स्वीकृति हो चुकी है.
BREAKING NEWS
???… ????????-???????? ??? ??????? ?? ????? ??? ?? ??? ????
ओके… गढ़बाड़ी-लक्खीपुर पुल निर्माण के प्रथम चरण का काम शुरू -कई गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने में होगी आसानी05 नवंबरफोटो संख्या- 01 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन-पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करते कंपनी के कर्मीप्रतिनिधि, महेशपुरप्रखंड मुख्यालय से ढाई किलोमीटर दूर गढ़बाड़ी गांव में बांसलोई नदी पर, गढ़बाड़ी-लक्खीपुर गांव के बीच बनने वाले पुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement