भाजयुमो ने दिया धरना, कहा
साहिबगंज : शहर के स्टेशन चौक पर भाजयुमो ने जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा के युवा नेता मनोज पासवान कर रहे थे. मौके पर युवा नेता मनोज पासवान व सत्यप्रकाश सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शहर में उपभोक्ताओं को गैस की घोर किल्लत है.
स्वास्तिक गैस एजेंसी कि मनमानी अब हम बरदाश्त नहीं की जायेगी. गैस वितरक शहर के स्टेशन रोड, चौक बाजार, दहला, महाजन पट्टी, गुल्ली भट्ठा, तालबन्ना, घाट रोड बंगाली टोला जैसे क्षेत्रों में रह रहे उपभोक्ताओं के सहायता के लिये अविलंब अन्य कार्यालय नहीं खोलता है तो भाजयुमो आम जनता के साथ उग्र आंदोलन करेगी. धरना–प्रदर्शन के उपरांत भाजयुमो का एक प्रतिनिधि मंडल प्रभारी डीसी सीके मंडल को 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.