साहिबगंज : साहिबगंज परिसदन में खासमहल उन्मूलन समिति की बैठक सोमवार को हुई. जिसमें बोरियो विधायक ताला मरांडी शिरकत किया व कहा कि जनता की जमीन को कोई दूसरा नहीं ले सकता है. वे हमेशा जनता के साथ हूं.
किसी भी रैयत की जमीन को खासमहल घोषित नहीं किया जा सकता. कहा : छह नवंबर को पुन: इस मसले में बैठक कर सरकार को पूरी मामला से अवगत कराया जायेगा. जिला प्रशासन उच्च न्यायालय में विचाराधीन मामला पर कैसे कोई कार्रवाई कर सकते हैं.
बैठक में शामिल हुए जमीन के रैयत व खासमहल उन्मूलन समिति के सदस्यों ने विधायक को बताया कि केलाबाड़ी मौजा के जमाबंदी नंबर 332, 1097 तथा पोखरिया मौजा के जमाबंदी नंबर 205, 110, 14, 11, 91, 115, 130, 20, 250 व 41 के अधिग्रहण संबंधित नोटिस जिला प्रशासन द्वारा सभी रैयतों को भेजा गया. जिस पर जिला प्रशासन मॉडल कॉलेज बनाने का जिक्र किया है. रैयतों का साफ कहना है कि जिस जमीन के जिला प्रशासन खासमहल का बता रहे हैं.
असल में वह सभी जमीन रैयती है, जिसका प्रमाण सभी के पास है और इस वाद को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय में चल रहा है. तो ऐसे में जिला प्रशासन कैसे उक्त जमीन पर मॉडल कॉलेज निर्माण के लिए अधिग्रहण का नोटिस जारी कर सकता है.
इस बैठक में रघुनाथ शर्मा, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी सिन्हा, ओम प्रकाश साह, मुरलीधर ठाकुर, सुनील भरतिया, कृष्णा शर्मा, सीताराम धांगड, लक्खी उरांव, रंजीत धांगड, मोसोमात मालो देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.