Advertisement
विरोध में एनएच-80 जाम
साहिबगंज : मिर्जाचौकी थानांतर्गत करमटोला रेलवे स्टेशन के स्कूल के पास तीन अपराधियों द्वारा एक पहाड़िया महिला से बीती रात दुष्कर्म का प्रयास किया गया. जिसके विरोध में बुधवार की सुबह 10 बजे पहाड़िया समुदाय के सैकड़ों ग्रामीणों ने करमटोला के पास एनएच-80 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. सूचना मिलते […]
साहिबगंज : मिर्जाचौकी थानांतर्गत करमटोला रेलवे स्टेशन के स्कूल के पास तीन अपराधियों द्वारा एक पहाड़िया महिला से बीती रात दुष्कर्म का प्रयास किया गया. जिसके विरोध में बुधवार की सुबह 10 बजे पहाड़िया समुदाय के सैकड़ों ग्रामीणों ने करमटोला के पास एनएच-80 को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना पुलिस व मुफस्सिल थाना पुलिस दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. अंतत: सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद को जामस्थल पर पहुंच कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद मानें जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ. माैके पर सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी व मिर्जाचौकी पुलिस बल भी शामिल थे.
क्या है मामला
पीड़िता ने बताया कि वह बीती शाम सात बजे मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के आमझौरी जाने के लिये बरौनी पैसेंजर गाड़ी से अपने पति, भाई और पिता के साथ उतरी थी. करमटोला स्टेशन से अपने घर जा ही रही थी कि उस जगह पहले से बैठे तीन अपराधी जिनके पास चाकू भी था.
हमलोगों पर हमला कर दिया और मेरे पति तथा भाई को मारपीट कर घायल कर दिया. जिस कारण भाई व पति बेहोश हो गया. इसके बाद तीनों मुझे जबरन जंगल की ओर ले जाने लगे. क्रम में पिता व मेरे द्वारा शोर मचाने पर तीनों भाग खड़ा हुआ. पीड़िता के अनुसार तीनों कोदरजन्ना का मो गब्बील, मो पांचू और मो मुमताज है.
बख्शे नहीं जायेंगे आरोपित : डीएसपी
जिले में किसी भी अपराध के लिये कोई जगह नहीं है और किसी भी परिस्थिति में अपराधी गिरफ्तार होंगे. उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उक्त बातें सदर डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद ने कही. मामले में तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement