बरहेट : थाना क्षेत्र के हाथमारी मोड़ पर बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क में इंडियन एक्सप्रेस एवं मिलन रथ बुधवार की सुबह लगभग 6 बजे आमने-सामने टकरा गयी. जिसमें लगभग 15 लोग घायल हो गये.
इसमें तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी संख्या जेएच04जी8169 मिलन रथ गोड्डा से रिजर्व यात्रियों को लेकर बरहरवा आ रही थी वहीं जेएच18ए2380 इंडियन एक्सप्रेस बरहरवा से मिर्जाचौकी जा रही थी. इसी दौरान बरहेट थाना क्षेत्र के हाथमारी मोड़ के पास इंडियन एक्सप्रेस के चालक ने मोड़ पर संतुलन नहीं रख पाया और मिलन रथ के सामने से टक्कर मार दी.
जिससे इंडियन एक्सप्रेस सड़क से नीचे चली गयी. घटना में लगभग 15 लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस लगभग 7:40 बजे घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लेते हुए दोनों बसों को अपनी सुरक्षा में ले लिया. वहीं घायलों को आसपास के लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में भरती कराया .जहां डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने इलाज किया. वहीं तीन की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के बाहर रेफर कर दिया.
चार स्कूली बच्चे भी घायल
बस के हुई आमने-सामने की टक्कर में चार स्कूली बच्चे भी से घायल हो गये. जिसमें इंडियन एक्सप्रेस से स्कूल जा रहे मयबीटी मरांडी(11), प्रधान हेंब्रम(12), अनामिका हांसदा(10) एवं मंझली हांसदा(15) भी सामन्य रूप से घायल हुई है. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलभंगा में किया गया.
ये सभी हैं घायल
अब्दुल अंसारी(16), इब्राहिम अंसारी(10), मुजाहिद अंसारी(14), आरिफ अंसारी(32), रफिक अंसारी(60), मजीरन बीवी(35), रफीना बीवी(15), मुर्तेज अंसारी(25), खुर्शीद अंसारी(35), मो रजाक अंसारी(60), तैमुन बीबी(30), सलीम अंसारी(35), सुरतन बीबी(30), मासिक स्वर्णकार(50) घायल हैं.