बरहेट : बरहेट बाजार स्थित हरिजन टोला में सोमवार को एक बकरी ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया. इस बच्चा पूरे क्षेत्र में कोतुहल का विषय बन गया और बच्चा को देखने के लिये लोगों उमड़ पड़ी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिजन टोला में मनोज ढोली की बकरी ने सोमवार चार बच्चे को जन्म दिया.
इसमें चौथा बच्चा अजीबोगरीब था. कमर से पैर तक बच्चा की आकृति मनुष्य की तरह थी. जबकि शेष भाग अपूर्ण था. इसकी सूचना मिलते ही बच्चा को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.