Advertisement
बरहेट-गोड्डा मुख्य पथ पर ट्रक चालक से लूट
बरहेट : थाना क्षेत्र के सोनाजोरी एवं हड़वाडीह गांव के बीच बरहेट-गोड्डा मुख्य सड़क पर बीती रात्रि 10:30 से 11 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने दो ट्रक को रोक कर चालक से 17,000 रुपये समेत एक मोबाइल की लूट कर ली. सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी घटना […]
बरहेट : थाना क्षेत्र के सोनाजोरी एवं हड़वाडीह गांव के बीच बरहेट-गोड्डा मुख्य सड़क पर बीती रात्रि 10:30 से 11 बजे के बीच अज्ञात अपराधियों ने दो ट्रक को रोक कर चालक से 17,000 रुपये समेत एक मोबाइल की लूट कर ली. सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.
मामले में ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65ए/0555 के चालक दिलचंद कर्मकार मुन्ना पटाल राजमहल एवं ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 65बी/0545 के चालक प्रदीप महलदार माणिकचक स्कूल पाड़ा मालदा पश्चिम बंगाल निवासी ने अज्ञात 10-15 अपराधियों के विरुद्ध थाना में 146/15 कांड दर्ज कराया है. चालकों ने बताया कि अपराधी हसुआ व लाठी से लैस थे तथा सबका मुंह नकाब से ढका हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement