Advertisement
युवक पर पत्नी को जहर देकर मारने का आरोप
साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी स्थित छोटा पचगढ़ में बीती मंगलवार की रात एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के परिजन ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका जरीना देवी के चाचा उज्ज्वल मंडल ने बताया कि जरीना […]
साहिबगंज : शहर के जिरवाबाड़ी स्थित छोटा पचगढ़ में बीती मंगलवार की रात एक विवाहिता की जहर खाने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के परिजन ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका जरीना देवी के चाचा उज्ज्वल मंडल ने बताया कि जरीना की शादी एक वर्ष पूर्व जिरवाबाड़ी के प्रकाश मंडल के साथ हुई थी.
शादी के बाद उसका पति रोजाना शराब पीकर घर लौटता था और पत्नी द्वारा विरोध करने पर उसकी पिटाई करता था. तंग आकर हत्या के 15 दिन पूर्व ही जरीना ससुराल छोड़ कर मायके आ गई थी. जिसके बाद उसे लेने के लिए उसके पति प्रकाश मंडल आया और लौटने के समय जान मारने की धमकी देकर गया था. विवाहिता के चाचा ने बताया कि जरीना के पिता मंटू मंडल दिल्ली में मजदूरी करते हैं.
इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं विवाहिता के चाचा ने जिरवाबाड़ी ओपी में उसके पति प्रकाश मंडल और उसके सास ससुर पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement