बरहरवा/कोटालपोखर/उधवा/पतना/बरहेट/मिर्जापुर : गुरुवार को मां के छठे स्वरूप भगवती कात्यायनी की पूजा की गयी. इसके साथ ही देर शाम विभिन्न पूजा पंडालों में में देवी भगवती के नेत्र खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मां का आशीर्वाद लिया. शहर के विभिन्न समितियों ने पूजा पंडाल का निर्माण कर पूजा का आयोजन किया है. पूजा पंडालों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है.
इस अवसर पर कई स्थानों पर में मेले व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी संभाल ली है. विभिन्न पूजा पंडालों के आसपास भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उधवा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में पूजा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है.
लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया है. इसे देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
इन जगहों पर हो रही है पूजा
बरहरवा में बड़ी दुर्गापूजा समिति हाटपाड़ा, सब्जीमंडी, कुशवाहा टोला, रतनपुर, बंगालीपाड़ा, रेलवे कॉलोनी, बिंदुधाम के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के रानीग्राम, रिसौड़, शुक्र वासिनी, ग्वालखोर, बिंदुपाड़ा, महराजपुर, वेलडांगा, तेलीपाड़ा, केंदुवा, विशनपुर, कोटालपोखर, बरहेट, पंचकठिया, मयूरकोला में पूजा हो रही है. यहां मां का भव्य पंडाल बनाया गया है.
उधवा के बाकुड़ी, राधानगर, बेगमगंज, फुदकीपुर, अमानत दियारा, के लाबाड़ी, बनियाडीह आदि पूजा पंडालों में शुक्रवार से पट खुलेगा.