30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी : पुलिस को कई महीनों से थी तलाश

साहिबगंज : झारखंड व बिहार के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में आंतक कायम कर रखे कुख्यात मोहन ठाकुर को मनिहारी व साहिबगंज पुलिस ने गुरुवार को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात मोहन ठाकुर को साहिबगंज व मनिहारी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. मोहन ठाकुर कारगिल दियारा में ग्रामीणों पर गोलीबारी व लूटपाट […]

साहिबगंज : झारखंड व बिहार के सीमावर्ती दियारा क्षेत्र में आंतक कायम कर रखे कुख्यात मोहन ठाकुर को मनिहारी व साहिबगंज पुलिस ने गुरुवार को मुंगेर से गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात मोहन ठाकुर को साहिबगंज व मनिहारी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी. मोहन ठाकुर कारगिल दियारा में ग्रामीणों पर गोलीबारी व लूटपाट करने के बाद से फरार चल रहा था.
कुख्यात मोहन ठाकुर पीरपैंती के बाखरपुर दियारा का रहने वाला है. संबंध में एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि कुख्यात मोहन ठाकुर के मुंगेर के जमालपुर में होने की सूचना मिली थी. इस पर मुफस्सिल थाना प्रभारी ब्रजेश्वर चतुर्वेदी व मनिहारी थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के बीच समन्वय स्थापित कर एक पुलिस टीम को जमालपुर भेजा गया. जमालपुर में छापेमारी कर मोहनको गिरफ्तार किया.
वारंट जारी
झारखंड व बिहार के सीमावर्ती दियारा इलाका का कुख्यात मोहन ठाकुर की मनिहारी पुलिस की कई दिनों से तलाश थी. चूंकि मोहन ठाकुर के विरुद्ध एक पुराने केस में वारंट जारी हुआ था. वहीं मोहन ठाकुर के विरुद्ध साहिबगंज के मुफस्सिल थाना में भी दो केस दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें