साहिबगंज : बीते दो महीनों से साहिबगंज जिले में बाइक चोर गिरोह अधिक सक्रिय हो गये हैं. सात दिनों में आठ बाइक की चोरी हो चुकी है. मंगलवार को भी कॉलेज कैंपस से शाम पांच बजे हीरो के पेंशन प्रो मोटरसाइकिल जेएच 18 सी 6724 की चोरी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार गैस गोदाम में काम करने वाले जिरवाबाड़ी निवासी कर्मचारी अमरदीप रजक बैंक आये थे.
जब बैंक से बाहर निकले तो बाइक गायब थी. मोटरसाइकिल की डिक्की में गैस के कई ग्राहकों का कार्ड भी था. उन्होंने इसकी सूचना नगर थाना को दे दी है. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार शहर के सभी चौक-चौराहों पर टाइगर मोबाइल की मदद से छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान कॉलेज में पड़ा लावारिस मोटरसाइकिल को थाना लेते आये.