साहिबगंज : साहिबगंज में धरना को संबोधित करते हुए नप के प्रदेश महामंत्री अनुप लाल हरि ने कहा कि पिछले वर्ष 18 फरवरी से भी 18 दिनों तक झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर पर्षद कर्मचारियों का हड़ताल चला था. जिसमें समझौते के तहत चार मांगों पर सहमति बनी थी. लेकिन नगर विकास विभाग कमेटी व राज्य महासंघ कमेटी द्वारा हुए समझौते पर राज्य सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया.
वहीं नप कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से चौक चौराहों पर कचरों का ढेर लग गया है.पहले दिन धरने पर नप के प्रदेश महामंत्री अनुप लाल हरि, सचिव शिव हरि, मदन प्रसाद, मंगल हरि, दीपक हरि, पंचू हरि, अनिल हरि, राजकुमार सिंह, मंजर अंसारी, सुमित्रा मेहतरानी, मरछिया मेहतरानी, रूपा गुप्ता राजकिशोर पासवान, शिवपूजन मंडल, मंसूर अंसारी, लीला मेहतरानी, राखी, शांति, रेणु मेहतरानी,भोला मंडल, सुभाष चंद्र सिंह, प्रदीप आचार्य, लक्ष्मण तांती, दीपक हरि सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे.