Advertisement
चोरी के आभूषण बेचकर लौट रहे चार हिरासत में
13 लाख 96 हजार रुपये व कई जेवरात बरामद तीन लोग राजमहल के जामनगर के निवासी बोरियो : चोरी के आभूषण बेचकर लौट रहे दो बाइक पर सवार चार लोगों को सोमवार रात करीब नौ बजे शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बोरियो-बोआरीजोर पथ के मोरचा थान के समीप वाहन चेकिंग […]
13 लाख 96 हजार रुपये व कई जेवरात बरामद
तीन लोग राजमहल के जामनगर के निवासी
बोरियो : चोरी के आभूषण बेचकर लौट रहे दो बाइक पर सवार चार लोगों को सोमवार रात करीब नौ बजे शक के आधार पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बोरियो-बोआरीजोर पथ के मोरचा थान के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनके पास से 13 लाख 96 हजार रुपये, तीन सोने के बिस्कुट, सोने का मंगलसूत्र व पांच अंगूठी भी बरामद किया है. सभी आरोपित भागलपुर से चोरी का सोना बेचकर वापस राजमहल लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार राजमहल थाना के जामनगर भगवान टोला के मनोज साह, गणोश साह, किशुन साह और भागलपुर जिले के जगदीशपुर का निवासी डब्ल्यू साह मोटरसाइकिल सुपर स्पलेंडर (जेएच 18 सी 2814) व होंडा साइन पर सवार होकर पैसे लेकर भागलपुर से राजमहल जा रहा था. इसी बीच बोरियो पुलिस ने गश्ती के दौरान शक के आधार पर इन्हें दबोचा.
मंगलवार को एसपी सुनील भास्कर, डीएसपी सीएम झा, इंस्पेक्टर कपिलदेव नारायण केशरी, थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बोरियो थाना में इनसे गहन पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये सभी आरोपित भागलपुर से चोरी का सोना बेचकर वापस लौट रहे थे. पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement