उधवा : राजमहल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थित रासायनिक खाद विक्रेता बिना टैक्स भुगतान किये उर्वरकों की अवैध तरीके से खुलेआम बिक्री कर रहे हैं. इससे सरकार को राजस्व का चुना लग रहा है.
यह मामला तब प्रकाश में आया जब गुप्त सूचना के आधार पर राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय आशिष कुजूर ने केलाबाड़ी स्थित मो महमुद के खाद दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दंडाधिकारी के रूप में लैंपस पदाधिकारी मो जुल्फिकार खान मौजूद थे.
इसे दौरान दुकानदार दुकान का लाइसेंस व टैक्स भुगतान से संबंधित काई कागजात दिखाने में विफल रहा था. बाद में दुकानदार ने जो कागजात प्रस्तुत किया, उसमें भगत फर्टिलाइजर बरहरवा के कच्च वाउचर व किसान सेवा केंद्र बरहरवा के वाउचर में टैन, सीएसटी संख्या व अनुज्ञप्ति संख्या दर्ज नहीं है. इस संदर्भ में एसडीपीओ श्री कुजूर ने बताया कि कागजात की जांच किये जाने के बाद कार्रवाई की जायेगी.