साहिबगंज : शहर के खान बहादूर रोड स्थित जामा मसजिद परिसर में आगामी छह मई को यंग ब्यॉग इस्लामिक फाउंडेशन की ओर से एक रोजा अजीमुशान जलसा ए आम इस्लाहे मुआशरा का आयोजन किया गया है.
जलसा में खास मुर्करीर के रूप में बलिया यूपी के मौलाना अब्दुल मलिक उपस्थित होंगे. जलसा में भालगपुर के पुरैनी के मौलाना अताउर रहमान, एसली रोड जामा मसजिद के पेश इमाम मौलाना मुफ्ती मो अंजर हुसैन कासमी व बलिया यूपी के शायर ए इस्लाम कारी अब्दुल हन्नान भी शिरकत करेंगे.
जलसा की अध्यक्षता हाफिज डॉ मो नसीरूद्दीन करेंगे. मंच संचालन मौलाना शरीफुल हक कासमी करेंगे. जलसा को कामयाब बनाने की तैयारी में मो जाहीद, मो रिजवान अहमद, मो जावेद, मो सहरोज, मो छोटू सहित फाउंडेशन के अन्य सदस्य जुटे हैं.