उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत चांदशहर गांव में सोमवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे बाढ़ राहत सामग्री के अनाज को पकड़ा. पकड़े गये सामग्री में सात बोरा चावल, छह पैकेट चुड़ा, दो बोरा दाल व एक बोरा गुड़ है.
ग्रामीणों ने बताया कि चांदशहर पंचायत में बाढ़ से प्रभावित 200 परिवारों के लिए 99 बोरा चावल, 20 पैकेट चुड़ा, 12 पैकेट दाल, आठ बोरा नमक सहित माचिस व प्लास्टिक दिया गया था, लेकिन पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व संबंधित पदाधिकारी की मिली भगत से कम मात्र में लोगों को सामग्री का वितरण किया गया.
मुखिया व वार्ड सदस्यों द्वारा उक्त सामग्री को बेचने की नियत से नाव के माध्यम से ले जाया जा रहा था. इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सामग्री को पकड़ लिया गया. घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी को दी गयी.
सूचना मिलने पर राधानगर थाना सअनि चंद्र मोहन उरांव दल–बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. समाचार प्रेषण तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.