Advertisement
अनियमित विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान
उधवा : प्रखंड क्षेत्र में बीते पांच दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को खरदांग मैदान स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव किया एवं जमकर हंगामा मचाया. विद्युत उपभोक्ता अजुग अली, पप्पू साहा, चंदन गुप्ता, सलाउद्दीन शेख, एहसान अली, दाउद हुसैन सहित अन्य का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों की […]
उधवा : प्रखंड क्षेत्र में बीते पांच दिनों से अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने शनिवार को खरदांग मैदान स्थित पावर सब स्टेशन का घेराव किया एवं जमकर हंगामा मचाया.
विद्युत उपभोक्ता अजुग अली, पप्पू साहा, चंदन गुप्ता, सलाउद्दीन शेख, एहसान अली, दाउद हुसैन सहित अन्य का कहना है कि विभागीय पदाधिकारियों की मनमानी के कारण बीते पांच दिनों से विद्युत बाधित है. पदाधिकारियों से लगातार आपूर्ति कराने की बात की जा रही थी परंतु कोई न कोई बहाना बनाकर विद्युत आपूर्ति ठप ही रहती है.
जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन पर जम कर हंगामा किया और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी धर्मेद्र कुमार को कई घंटों तक घेरे रखा.
इस पर पदाधिकारियों ने विद्युत सेवा दो घंटे में उपलब्ध कराने की बात कही. उपभोक्ताओं का कहना है कि 24 घंटे के अंदर पूर्णरुपेण विद्युत आपूर्ति नहीं की गयी तो सोमवार से सड़क जाम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement